सिलीगुड़ी,15 दिसंबर (नि.सं.)।सिलीगुड़ी में युवती की आत्महत्या के मामले में माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने सात महीने बाद दो आरोपियों में से एक को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अनिल कुमार (40) है। अनिल कुमार मृतका युवती के प्रेमी का जीजा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवती का ओम चंद्र यादव नामक युवक के साथ प्रेम संपर्क था। आरोप है कि प्रेमी ओम चंद्र यादव ने शादी का सपना दिखा कर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद युवती अपने प्रेमी से शादी की बात की। बाद में युवती के परिवार वाले ओम चंद्र यादव के परिवार वाले शादी की बातचीत की। इस दौरान युवती के परिवार वाले से ओम चंद्र यादव के परिवार वाले दहेज के रूप में 40 लाख नगद और जमीन की मांग की,लेकिन युवती के परिवार वाले इस मांग को पूरा करने में असमर्थ थे।
जिसके कारण ओम चंद्र यादव के परिवार वाले शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि ओम चंद्र यादव और उसका जीजा अनिल कुमार युवती को तरह-तरह की धमकी दे रहे थे। जिसके कारण युवती मानसिक रूप से टूट गई थी। इसके बाद पिछले 30 मई को युवती अपने ही घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। बेटी की मौत के बाद युवती की मां ने माटीगाड़ा थाने में प्रेमी ओम चंद्र यादव और अनिल कुमार के नाम पर आत्महत्या के लिए उसकाने और धोखा देने के आरोप में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर जांच मेंं जुटी माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने करीब 7 महीने बाद 14 दिसंबर को युवती के आत्महत्या के मामले नाम दर्ज दो आरोपियों में से अनिल कुमार यादव को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार कर आज सिलीगुड़ी लाई। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने आरोपी अनिल कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया। वहीं, मृतका युवती का प्रेमी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।