सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। संगीत से जुड़े कलाकारों को सम्मानित करके आज से सिलीगुड़ी म्यूजिक सोसाइटी एंड वेलफेयर का शुभारंभ किया गया। कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण कलाकारों को अपने घरों में रहने के लिए मज़बूर होना पड़ रहा है।
कई लोग घर पर संगीत ट्यूशन करते हैं, जबकि कई लोग स्टेज शो करते हैं। लेकिन करीब 2 महीने से सब बंद है। जिसके चलते वे लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे है। बताया गया है कि आज इन कलाकारों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान नांटू पाल, स्वामी राघावानंद महाराज उपस्थित थे। कलाकारों के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित शहर के कुछ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया है।
संस्था की ओर से बाबलू तालुकदार ने कहा कि वह खुद भी एक कलाकार थे। इसलिए इस मुश्किल समय में वह सभी कलाकारों को एकत्रित करके रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वे आम लोगों के साथ-साथ कलाकारों के कल्याण के लिए काम करेंगे।