सिलीगुड़ी,9 मई(नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती मनाई गई। सिलीगुड़ी के नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद के सदस्यों और अन्य पार्षदों ने आज सुबह सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कविगुरु की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मेयर गौतम देव ने कहा कि कविगुरु की 162वीं जयंती के अवसर पर शाम को बाघाजतिन पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं प्रख्यात साहित्यकार समरेश मजुमदार को श्रद्धांजलि दी जाएगी।