सिलीगुड़ी,9 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ कवि रवींद्रनाथ ठाकुर की 161वीं जयंती मनाई गई। सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, नगर कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया, नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर परिषद सहित कई वार्डों के पार्षदों ने रवींद्रनाथ ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा सिलीगुड़ी के विभिन्न संगठनों द्वारा भी रवींद्रनाथ ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके अलावा सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने रवींद्रनाथ की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि रवींद्रनाथ ठाकुर की जंयती हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार भी रवींद्र नृत्य-गीत के के माध्यम से इस दिन मनाया जा रहा है। वहीं, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने कहा कि मैं सिलीगुड़ी के लोगों को रवींद्र की जयंती पर शुभकामनाएं देता हूं।