सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। बारिश शुरू होते ही डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। इसलिए डेंगू को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम तत्पर हो गया है। डेंगू के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मेयर ने कई पहल की है।
बताया गया है कि विगत समय में डेंगू से कई लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में फिर से डेंगू अपना पैर न फैला सके इसके लिए इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम पहले से ही तत्पर हो गया है। प्रचार और साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है। डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज से शहर में 6 साउंड सिस्टम वाले ई-रिक्शा उतरे गये है। इसके अलावा 40 कचरा पृथक्करण वैन और लाखों रुपये की लागत से डिसिल्टिंग मशीनें उतारी गईं है।
मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद माणिक दे, नगर कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया समेत अन्य लोगों ने हरी झंडी दिखा कर इसका उद्घाटन किया। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि इस बार डेंगू से बचाव के लिए प्रचार समेत कई योजनाएं बनायी गयी हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बीमारी पर काबू पाना संभव होगा।