सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (नि.सं)। माटीगाड़ा थाना के एक नर्सिंग होम से डॉक्टर के एक लैपटॉप और दो टैब चोरी करने के आरोप में एक मरीज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम दीपक गर्ग है। वह हरियाणा का निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा थाना के एक नर्सिंग होम से 7 तारीख को एक चोरी की घटना सामने आई थी। नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ. संजीत सरकार का एक लैपटॉप और दो टैब चोरी हो गए थे। चोरी हुए लैपटॉप में लगभग 6 लाख रुपये का महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर इंस्टॉल था। घटना की शिकायत मिलते ही माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने जांच शुरू की।
इस दौरान पुलिस को अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें दीपक गर्ग चोरी करते हुए देखा गया। लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। इधर, जांच के दौरान पुलिस को 78 रुपये का ऑनलाइन बिल मिला। जिसके सहारे माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने नर्सिंग होम में चोरी मामले में महाकालपल्ली से दीपक गर्ग को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी हुए लैपटॉप और टैब दोनों बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक गर्ग चोरी के मकसद से सिलीगुड़ी आया था। वो विभिन्न हॉस्पिटल और नर्सिंग होम को निशाना बना रहा था। वह अब तक तीन नर्सिंग होम में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। हालांकि, आरोपी द्वारा माटीगाड़ा के नर्सिंग होम से दवा लेकर 78 रूपये ऑनलाइन पेमेंट बिल करना पुलिस के लिए एक बड़ी सबूत बन गई। जिसके सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
बताया गया है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी दीपक गर्ग की तबीयत बिगड़ गई है। उसके सीने में पेसमेकर लगा है। फिलहाल उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।माटीगाड़ा थाना की पुलिस आरोपी के स्वस्थ होने के बाद उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेंगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
