सिलीगुड़ी, 27 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम अनिश गुप्ता (18), केतन गुप्ता (19) और देबज्योति घोष (18) है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत बाबूपाड़ा स्थित गौसाला के पास एक मंदिर के पुजारी का स्कूटी चोरी गयी थी। जिसकी शिकायत पुजारी ने थाने में की। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू किया। जांच के दौरान सिलीगुड़ी थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले युवकों की शिनाख्त कर ली।
इसके बाद स्कूटी चोरी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद गुरुवार को तीनों युवकों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।