सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट व्यवयायी अचानक लापता हो गया है। वहीं, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक व्यवयायी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लापता व्यवसायी का नाम अकरामुल हक है। वह मूल रूप से इटाहार का निवासी है। पिछले 7 सालों से वह सिलीगुड़ी में कई लोगों के साथ मिलकर कच्ची माल का एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का व्यवसाय कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल अकरामुल हक काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी के चंपासारी आया था। इसके बाद वह चंपासारी इलाके से अचानक से लापता हो गया। बाद में बीते कल रात अकरामुल हक के पत्नी को एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि अकरामुल हक का अपहरण हो गया है। अपहरण करने वाला अकरामुल का एक पार्टनर ही है। फिरौती के लिए उससे 50 लाख रुपए की डिमांड की गई। जिसमें से अकरामुल हक को डरा धमका कर करीब 38 लख रुपए लिए जा चुके हैं। उसके बावजूद अभी तक उसे छोड़ा नहीं गया है।
इसके बाद पत्नी मौसमी पति को ढूंढने के लिए इटाहार से अपनी 2 महीने की बच्ची को लेकर आज सिलीगुड़ी पहुंची। इसके बाद वह सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराने गई, वहां से उसे भक्ति नगर फिर प्रधान नगर थाने में भेजा गया। लेकिन उसकी शिकायत कहीं दर्ज नहीं की गई। अंत में वह हार कर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में अपने पति के अपहरण की एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
इधर,पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौसमी का आरोप है कि उसके पति का पिछले 24 घंटे से कोई खबर नहीं है। कल रात जो मैसेज आया था। उसे भी डिलीट कर दिया गया है। मौसमी ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द उसके पति को ढूंढने की गुहार लगाई है।