सिलीगुड़ी, 27 दिसंबर(नि.सं.)। पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी शुक्रवार से SIR की सुनवाई प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता सिलीगुड़ी के महकमा शासक (SDO) कार्यालय पहुंच रहे है।सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की मौजूदगी में यह सुनवाई प्रक्रिया पूरी तरह से अनुशासित और नियमों के तहत संचालित की जा रही है। सुबह से ही कार्यालय परिसर में काफी हलचल देखी गई।विभिन्न इलाकों से आए मतदाता निर्धारित समय पर उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रशासन के अनुसार, पारदर्शिता बनाए रखते हुए सभी पक्षों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद ही सुनवाई प्रक्रिया पूरी की जाएगी।शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवक भी सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
