सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क का होगा कायाकल्प, आर्किटेक्ट पीआर मेहता ने किया पार्क का निरीक्षण

सिलीगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा। आर्किटेक्ट पीआर मेहता ने शुक्रवार को पार्क का भ्रमण किया।
दरअसल, सिलीगुड़ी नगर निगम ने सूर्यसेन पार्क के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है। जिसका काम भी शुरू हो चुका है। जिसके निरीक्षण पर आज वास्तुकार पीआर मेहता पहुंचे। इस दौरान संबंधित विभाग के मेयर परिषद सिकता दे बसु राय और अन्य इंजीनियर मौजूद थे।


सिलीगुड़ी नगर निगम गौतम देव ने कहा आगे ही कहा था कि पार्क में तालाब से लेकर सब कुछ नए सिरे से सजाया जाएगा। इसी के बाद वास्तुकार पीआर मेहता ने पार्क का निरीक्षण किया।

इस दिन मेयर परिषद सिक्ता दे बसु राय ने कहा कि सूर्यसेन पार्क को हरा-भरा बनाया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के खिलौने लोहे और प्लास्टिक के बजाय प्राकृतिक सामग्री से बनाने का विचार चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पक्षी और पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए खरगोश लाए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *