सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (नि.सं.)।रक्त की किल्लत को दूर करने के लिए पीसी जैन एंड संस ने सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। आज सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली में 200वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 40 यूनिट रक्त संग्रहित किये गये।
इस संबंध में सिलीगुड़ी तराई डुआर्स ब्लड बैंक के चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा कि रक्तदान शिविर ही नहीं बल्कि उनकी संस्था थैलेसीमिया से पीड़ित 45 लोगों को रक्त उपलब्ध करा रही है। यदि कोई थैलेसीमिया रोगी रक्त की कमी से पीड़ित है तो उनकी संस्था मदद करने का प्रयास करेगी। इसके अलावा उन्होंने हीमोफिलिया के रोगियों की मदद करने का भी आश्वासन दिया।