राजगंज, 30 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी टाइम्स ने राजगंज में लापता हुई तीन छात्राओं की खबर को प्रकाशित किया था। सिलीगुड़ी टाइम्स द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद दार्जिलिंग जिला लीगल ऐड फोरम ने उक्त तीन लापता छात्रों के परिवारों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
आज लीगल एड फोरम के अध्यक्ष अमित सरकार ने तीनों छात्रों के परिवार वालों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने उनके परिवारों को मदद करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि 2 मई को राजगंज के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत साहेबबाड़ी गांव की 20 वर्षीय युवती लापता हो गई थी। इसके बाद 10 अगस्त को पानीकौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत भंगीपाड़ा की 18 साल की एक युवती और बहादुर ग्राम पंचायत के गोलांदीपाड़ा की 16 साल की एक किशारी लापता हो गई थी।ये तीनों स्कूली छात्राएं हैं। तीनों परिवारों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी है।
दार्जिलिंग जिला लीगल ऐड फोरम के अध्यक्ष अमित सरकार ने कहा कि लापता तीन में से एक नाबालिगा है। पूरे मामले की सूचना शिशु सुरक्षा कमिश्नर, जिला एवं ब्लॉक प्रशासन को दी जाएगी। इसके अलावा परिवार गरीब हैं। साथ ही उन्होंने कानूनी सहायता भी दी जाएगी।