सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में चकाचक सड़के होंगी, सड़क के दोनों तरफ हरे-भरे पेड़ होंगे। वहीं, सड़क के किनारे बुजुर्गों के बैठने की जगह होगी। इसके अलावे अलग से फुटपाथ और जिम भी होगा। जहां सुबह-दोपहर स्थानीय लोग व्यायाम कर सकेंगे। दरअसल, सिलीगुड़ी शहर में एक मॉडल रोड का निर्माण होगी। जहां ये सब व्यवस्था रहेगा। जल्द ही शहर में ऐसी मॉडल सड़क का निर्माण कराया जायेगा। बाद में यह मॉडल रोड अन्य इलाकों में भी बनाई जाएगी।
मॉडल सड़क का निर्माण सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए ) द्वारा किया जाएगा। बताया गया है कि सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ इलाके के 3 नंबर रोड को मॉडल रोड के रूप में चुना गया है।
एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि शक्तिगढ़ के 3 नंबर रोड स्थित रवींद्र मंच के सामने की सड़क को खूबसूरत ढंग से बनाया जायेगा। इलाके में एक ओपन जिम का भी निर्माण किया जाएगा। जहां आठ से अस्सी वर्ष के लोग व्यायाम कर सकेंगे। जिम उपकरणों की चोरी रोकने के लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे।
चेयरमैन ने कहा कि मॉडल रोड बनाने का यह काम जल्द ही शुरू किया जायेगा। वहीं, चेयरमैन ने आगे कहा कि बर्दवान रोड को भी सजाया जायेगा। बर्दवान रोड पर सड़क से कब्जा हटाने के साथ-साथ कार पार्किंग भी बंद कर दी जायेगी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी की ये सड़क होगी ‘मॉडल रोड’, होगी ओपन जिम और बैठने की जगह
09
Aug
Aug