सिलीगुड़ी में आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले तीन बदमाश गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। भक्तिनगर थाने की सादे पोशाक पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमजद अहमद, मोहम्मद हबीब और कमल थापा के रूप में हुई है। भक्तिनगर थाना


पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात गुप्त सूचना मिली थी कि सिलीगुड़ी के शालुगाड़ा स्थित जीवनदीप बिल्डिंग संलग्न इलाके में लगभग 10 बदमाश इकट्ठा हुए हैं।सूचना मिलते ही भक्तिनगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने उक्त इलाके में अभियान चलाया और तीन बदमाशों को धर दबोचा।हालांकि, कुछ बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा पूछ ताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि वे शहर में डकैती की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से डकैती में इस्तेमाल किए जाने वाले कई उपकरण, तीन मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की है।आज सभी आरोवियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *