सिलीगुड़ी, 22 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मास्टर दा स्मृति संघ की ओर से मास्टर दा सूर्यसेन की 128 वीं जयंती मनाई गई ।बताया गया है कि आज संगठन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मास्टर दा सूर्यसेन की मूर्ति पर वामनेता अशोक भट्टाचार्य, शंकर घोष, नांटू पाल समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।