फांसीदेवा,9 मई(नि.सं.)। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमावर्ती छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की 176वीं बटालियन के तत्वावधान में और एनआरएल संस्था के सहयोग से कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। आज बीएसएफ नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के आईजी अजय सिंह ने इस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
इस दौरान बीएसएफ की 176वीं बटालियन के अधिकारी सुरेंद्र सिंह सिपाही, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अधिकारी आइनुल हक, फांसीदेवा के बीडीओ संजू गुहा मजूमदार, फांसीदेवा पंचायत समिति की अध्यक्ष रीना एक्का सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आईजी अजय सिंह ने कहा कि यह पहल जरूरतमंद विद्यार्थियों को कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षित करने के लिए है। फिलहाल 5 कंप्यूटरों से यह प्रशिक्षण शुरू हो गया है, लेकिन आने वाले दिनों में और भी कंप्यूटरों से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।