सिलीगुड़ी, 19 मार्च (नि.सं)। जीटीए ने आज से पर्यटकों को दार्जिलिंग न आने का अनुरोध किया है। एक बैठक कर जीटीए चैयरमैन अनीत थापा ने कहा कि कोई भी नया पर्यटक 15 अप्रैल तक दार्जिलिंग नहीं आ सकते है।
जीटीए चेयरमैन अनीत थापा ने दार्जिलिंग के होटल व्यवसायीयों को बंद के दौरान नया कोई बुकिंग नहीं लेने की भी अपील की है। आज सुबह से दािर्जलिंग से बहुत सारे वाहन सिलीगुड़ी लौट आयी।
वहीं, शिमुलबाड़ी में अन्य दिनों की तरह ही यात्रियों का थार्माल स्क्रीनिंग किया जा रहा है। इस दौरान पहाड़ में कोई नये पर्यटकों को नहीं देखा गया। दूसरी ओर, आज जीटीए चेयरमैन अलीत थापा ने विभिन्न स्क्रीनिंग कैंपों को जायजा लिया।