सिलीगुड़ी,5 दिसंबर (नि.सं.)। सायन घोष को सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाये गए है। आज दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा एक कार्यक्रम के तहत सायन घोष को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस दौरान नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष सायन घोष को कांग्रेस के तरफ से संबर्धना दी गयी।