सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (नि.सं.)। भक्ति नगर थाना के क्राइम विंग के इंचार्ज एसआई श्रीमंतो चटर्जी को उनके बेहतरीन काम के लिए पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस कर्मियों मनोबल को बढ़ाने और कार्य के प्रति अलग जगाने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने इससे पहले भी प्रधान नगर थाना के क्राइम विंग के ऑफिसर एएसआई देवाशीष दास को सम्मानित किया था।
इस बार भक्ति नगर थाना के एसआई श्रीमंत चटर्जी को 1 महीने में 9 आपराधिक मामलों को निपटारे के लिए सम्मानित किया है। श्रीमंतो चटर्जी ने 9 मामलों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी, हथियार, अग्नेयास्त्र बरामदगी, मोबाइल छिनतई गैंग का पर्दाफाश एवं अन्य अपराधिक मामलों को अंजाम तक पहुंचाया है।
इधर, श्रीमंतो चटर्जी को कमिश्नर के तरफ से मिले विशेष सम्मान से पुलिस कर्मियों में हर्ष है।