सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (नि.सं.)। सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल। यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे सिलीगुड़ी के तीनबत्ती इलाके में घटी है। मृतकों के नाम शुभंकर राय(22) और अमित सरकार (19) हैं। वहीं, घायल युवक का नाम शुभम राय (19) है। ये तीनों फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला इलाके के निवासी बताये जा रहे है। घटना के बाद से इलाके में में मातम छा गया है।
बताया गया है कि तीनों युवक बीती रात एक बाइक से एशियन हाईवे 2 से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे। तभीतीनबत्ती इलाके में एक ट्रक के साथ बाइक की टक्कर हो गई। जिसके चलते बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गये। घटना के बाद एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने शुभंकर को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, निजी अस्पताल ले जाते समय अमित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर, शुभम का गंभीर हालत में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। आज फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय ने उक्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवारों के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। दिलीप राय ने कहा कि दिलीप राय ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। लेकिन तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट होता तो शायद वह बच सकते थे।