अलीपुरद्वार, 3 दिसंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम के मध्य हल्दीबाड़ी इलाके से वनकर्मियों ने एक भालू बरामद किया है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले भूटान सीमा के समीप कुमारग्राम के नेपाली बस्ती के निवासियों ने एक भालू को देखा था। जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी थी। खबर मिलते ही वनकर्मी वहां पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें भालू नहीं मिला।
इसके बाद शुक्रवार रात को मध्य हल्दीबाड़ी के निवासियों ने गांव में भालू को देखा और इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वनकर्मी रात में ही मौके पर पहुंचे और भालू की मौजूदगी की भनक लगते ही उसे पकड़ने के लिये वनकर्मी दिन के उजाले का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद आज सुबह जब भालू ने एक स्थानीय निवासी के घर पर लगे सुपारी की झाड़ियों में शरण ली तो वन विभाग ने पूरे इलाके को जाल से घेर दिया।
बाद में वन कर्मियों ने नींद की गोली दाग कर भालू को बरामद कर ले गये। इस बीच भालू की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भालू के पकड़े जाने से निवासियों को राहत की सांस ली। वन विभाग के अनुसार भालू के स्वास्थ्य की जांच कर फिर से घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।