सिलीगुड़ी, 1 अप्रैल (नि.सं.) कोरोना से निपटने के लिये पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया गया है। उत्तरबंग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की मौत भी हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी सिलीगुड़ी वासी सचेत नहीं हुए है। लाॅकडाउन का उपेक्षा कर अधिकांश लोग सड़कों पर इधर-उधर भटक रहे है।
वहीं, बाजारों में भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। कोरोना से मुकाबले हेतु लोगों को सोशल दूरी बना कर रखने को कहा गया है, लेकिन सिलीगुड़ी के गेटबाजार में इसका उल्टा ही तस्वीर देखने को मिला है।
सोशल दूरी बनाये रखने के लिये प्रशासन की ओर से कई कमद उठाने गये है। इसकेे बावजूद भी लोग प्रशासन के नियमों को न मान कर बाजारों में भीड़ इकट्ठा कर रहे है, यहां तक कि लोग बिना दूरी बनाये दुकान में खड़े है। साथ ही बाजार परिसर में टोटो व रिक्शा भी यातायात कर रही है।