सिलीगुड़ी के बेटे सोलन चक्रवर्ती ने शहर का नाम किया रोशन, WBJS परीक्षा में 19वां स्थान किया हासिल

सिलीगुड़ी, 15 मई (नि.सं.)।  सिलीगुड़ी के बेटे सोलन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा (2022) में 19 वां रैंक प्राप्त कर पूरे शहर का नाम रोशन किया है। वो हाकिमपड़ा इलाके के रहने वाले है। आपको बता दे की सोलन अधिवक्ता के रूप में सिलीगुड़ी अदालत में कार्यरत थे। लेकिन अदालत में काम करने के दौरान उन्होंने देखा कि लंबे समय से कई मामले अदालत में लंबित पड़े है। जिसके बाद उन्होंने न्याय व्यवस्था में कदम रखने का फैसला लिया और अपने जज बनने के सपने को पूरा करने में लग गये। बताया गया है कि सोलन ने पहले अटेम्प्ट में ही परीक्षा पास करते हुए राज्य में 19 वां एवं उत्तर बंगाल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बीते कल पश्चिम बंगाल ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गयी। जहां, अधिवक्ता से न्यायाधीश बने सोलन चक्रवर्ती की सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişdeneme bonusugrandpashabet girişbahsegel girişcasibom