सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (नि.सं.)। तस्करी से पहले ही डीआरआई दी टीम ने 12 पीस सोना के बिस्कुट बरामद किया। इस घटना में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम नासिर अहमद बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुवहाटी से कोलकाता में तस्करी के नासिर अहमद एक विशेष प्रकार कमरबंद बेल्ट में12 पीस सोना के बिस्कुट तस्करी करने के लिये ले जा रहा था, लेकिन कोलकाता पहुंचने से पहले ही डीआरआई ने सिलीगुड़ी में इस योजना पर पानी फेरते हुए सोना के बिस्कुट बरामद कर लिया।
डीआरआई सूत्रो के अनुसार बरामद किए गए सोने का कुल वजन 2 किलो आंका गया है। बरामद सोना का बाजार मूल्य लाखों रूपये आंकी गई है। आज आरोप को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। डीआरआई पूरे मामले की जांच चल रही है।