नक्सलबाड़ी,29 सितंबर (नि.सं.)। सीपीएम के नक्सलबाड़ी पंचायत कार्यालय का घेराव और ज्ञापन सौंपने को लेकर व्यापक तनाव का माहौल देखा गया। इस दौरान सीपीएम और तृणमूल के पंचायत सदस्य आपस में भिड़ गए।15 सूत्री मांगों को लेकर आज सीपीएम के नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के घेराव को लेकर विश्रृंखला का माहौल उत्पन्न हो गई।
धान को ज्ञापन सौंपने के दौरान एक महिला को ‘सीपीएम कार्यकर्ता’ कहने को लेकर तृणमूल पंचायत सदस्यों में बहस हो गई। इसके बाद दोनों बाद में तृणमूल पंचायत सदस्य और सीपीएम एरिया कमिटी के सचिव के बीच बहस व हाथापाई शुरू हो गई। इधर, घटना की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
इस संबंध में सीपीएम के नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी के सचिव ने बताया कि तृणमूल पंचायत सदस्य ने महिलाओं को धमकी दी है। महिलाओं को बाहर देख लेने की धमकी दी गयी है।
दूसरी ओर, नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि पूर्व निर्धारित ज्ञापनलिपि सीपीएम का था। किसी ने पीछे से माहौल गरमा दिया है। हम इस मामले पर चर्चा करेंगे।