खोरीबाड़ी, 18 जनवरी (नि.सं.)। मादक पदार्थ को लेकर पुलिस सख्त हो गई। पिछले 2 महीनों में दार्जिलिंग जिले के समतल इलाके के खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी और फांसीदेवा के तीन थानों में कई मामले सामने आए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने शनिवार को सीमावर्ती गौरसिंहजोत, पानीटंकी बाजार, रामधन व हौलदार बस्तियों का पैदल दौरा कर आम लोगों से बातचीत किए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा और अपना मोबाइल नंबर दिया।
पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश ने खोरीबाड़ी के पानीटंकी में प्रेस वार्ता में कहा कि आम लोग ही पुलिस की आंख और कान होते हैं। नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानकारी देने वालों की सारी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। युवा समाज को बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। नशे से जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। मैसेज करने पर भी त्वरित कार्रवाई होगी।
वहीं, उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और महकमा परिषद नशे के आदी लोगों को सामान्य जीवन में वापस लाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों की व्यवस्था करेगी।