सिलीगुड़ी,16 अप्रैल (नि.सं.)। एसएसबी 8वीं बटालियन के कंपनी हेडक्वाटर बरामनीरामजोत के जवानों ने अवैध रूप से भारत से नेपाल की ओर जा रहे दो चायनीज व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम चेन जीफा तथा डिंग शू शेन्ग है।
वहीं, इस मामले में एक भारतीय मोहम्मद इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार बरामनीरामजोत के जवानों ने दो व्यक्तियों को संदिग्ध रूप से भारत – नेपाल बॉर्डर पर देखा। इसके बाद जवानों ने दोनों को रोक कर पूछताछ किया। पूछताछ के बाद दोनों व्यक्ति मूल रूप से चायना निवासी पाया गया।
जब उनसे आवश्यक कागजात मांगी गयी तो वह दिखने में असमर्थ रहा। इसके बाद जवानों ने दोनों चायनीज व्यक्ति चेन जीफा तथा डिंग शू शेन्ग को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दोनों चायनीज व्यक्तियों को मदद करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक मोहम्मद इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से नेपाल की करंसी 2400, भारतीय मुद्रा 1000, अमेरिकन डॉलर 90, एक बाइक, तीन मोबाइल और एक चायनीज भाषा की पुस्तक व डायरी जब्त किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एसएसबी ने नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया गया ।