खोरीबाड़ी, 26 मार्च (नि.सं.)। आज एसएसबी की 41वीं बटालियन रानीडांगा की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत देवीगंज हाई स्कूल, उल्लाहजोत प्राइमरी स्कूल तथा अपग्रेड हाई स्कूल गलगलिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत देवीगंज हाई स्कूल तथा उल्लाहजोत प्राइमरी स्कूल में आरओ प्लांट दिया गया, जबकि अपग्रेड हाई स्कूल गलगलिया में खेल सामाग्रियां दिया गया। खेलों के महत्व के मद्देनजर स्कूलों में खेल सामाग्री दिया गया। क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबॉल, कैरमबोड समेत खेलों की विभिन्न सामाग्रियां दिए गए ।खेल सामाग्री दिए जाने पर एसएसबी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान एसएसबी की 41वीं बटालियन कमांडेट सुभाष चंद्र नेगी, भातगांव केम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यनारायण राम, अपग्रेड हाई स्कूल गलगलिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
कमांडेट सुभाष चंद्र नेगी ने कहा किखेल से न केवल शारीरिक विकास बल्कि बौद्धिक विकास भी संभव है। सभी बच्चों को खेल से जुड़ना चाहिए।