खोरीबाड़ी, 22 फरवरी (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 41वीं बटालियन के निंबुगुड़ी कंपनी अंतर्गत भक्सरभिट्टा बीओपी के जवानों ने नेपाल से अवैध रूप में लाए गए 11 मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि, इस घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार एसएसबी की 41 वीं बटालियन भक्सरभिट्टा बीओपी के जवानों द्वारा भारत नेपाल सीमा पर नाका पेट्रोलिंग की जा रही थी। नाका पेट्रोलिंग के दौरान सीमा पिलर संख्या 103/15 के समीप नेपाल से अवैध रूप में मवेशियों को लाते देखा। एसएसबी जवानों द्वारा भारतीय सीमा पर रोका गया तो मवेशियों को छोड़कर तस्कर वापस नेपाल की ओर भाग निकले।
इस दौरान जवानों ने 11 मवेशियों को जब्त किया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त मवेशियों को स्थानीय थाना को सौंप दिया गया।सीमा पर तस्करी सहित अवैध गतिविधियों को रोकने को लेकर एसएसबी सतर्क है। सीमा पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।