खोरीबाड़ी, 4 जनवरी (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 41वीं बटालियन के पानीटंकी बीओपी पर सीमा सहभागिता टीम ने अवैध रूप से नेपाल जा रहे एक बंगलादेशी को गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्यवाई के बाद आरोपी को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया। आरोपी की पहचान ढाका निवासी मो. इमरान हवलदार के रूप में हुई है।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार पानीटंकी बीओपी पर रूटीन चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका गया। चेकिंग के क्रम में संदेह होने पर उससे गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने स्वयं को बंगलादेशी बताया। नेपाल जाने के लिये उसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दलाल की सहायता से वह बंगलादेश के सीमा बूढ़ीमाड़ी से भारतीय सीमा चेंगराबांधा में आया और फिर सिलीगुड़ी से पानीटंकी सीमा से उसे नेपाल जाना था।