सिलीगुड़ी, 7 सितंबर (नि.सं.)। एसएससी भ्रष्टाचार और उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति की गिरफ्तारी की मांग में आज एबीवीपी ने सिलीगुड़ी के गांधी मूर्ति के पास धरना प्रदर्शन और गणहस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया।
संगठन की मांग है कि शिक्षा की गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे में सुधार और राज्य में छात्रों के लिए सभी शैक्षिक अवसर किया जाए। हर विश्वविद्यालय में अकादमी कैलेंडर पेश किया जाए।
अपनी मांगों के समर्थन में संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी के गांधी मूर्ति के पास दो दिवसीय गणहस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यह गण हस्ताक्षर पत्र और एक ज्ञापन यूजीसी के चेयरमैन को भेजा जाएगा। संगठन के प्रदेश सचिव शुभब्रत अधिकारी ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा।