सिलीगुड़ी,8 अप्रैल (नि. सं.)।एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार के दोषियों को सजा देने की मांग में एआईडीएसओ दार्जिलिंग जिला कमिटी सिलीगुड़ी के कोर्ट मोड़ पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। 2016 एसएससी पैनल रद्द होने के कारण लगभग 26 हजार शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
एआईडीएसओ दार्जिलिंग जिला कमिटी ने जल्द योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करने तथा उनकी नौकरी में बहाली की मांग में आज सिलीगुड़ी में आंदोलन में शामिल हुए।