सिलीगुड़ी,20अक्टूबर (नि.सं.)। एसटीएफ ने केएलओ के पूर्व उग्रवादी मलखान सिंह को गिरफ्तार किया। उग्रवादी का असली नाम माधव मंडल है। बुधवार रात को एसटीएफ ने मलखान को खोरीबाड़ी से गिरफ्तार किया। मलखान पहले भी दो बार गिरफ्तार हो चुका है।
एसटीएफ के अधिकारियों को संदेह है कि हाल ही में केएलओ के साथ उसका संपर्क बढ़ा है। एसटीएफ को संदेह है कि मलखान सिंह भी 15 अगस्त को असम में एक गुप्त बैठक में मौजूद था और वह केएलओ प्रमुख जीवन सिंह के संपर्क में है।जिसके चलते उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर एसटीएफ के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जाएगी।