सिलीगुड़ी,18 नवंबर (नि.सं.)। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुपारी किलर अभिषेक दर्जी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। आपको बता दें कि पुष्पा छेत्री की हत्या करने के आरोप में चेन्नई से अभिषेक दर्जी को गिरफ्तार करने के बाद बीते कल सिलीगुड़ी लाया गया था। जिसके बाद आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया। लेकिन इस दौरान पुष्पा के परिवार वाले एवं अन्य लोगों ने सुपारी किलर अभिषेक दर्जी के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए उस पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने लोगों को समझाया और कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी को पुलिस वैन में बिठाकर ले जाया गया।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत लोअर भानु नगर इलाके में पूरी प्लानिंग के तहत पुष्पा छेत्री की हत्या कर दी गयी थी। बताया गया है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से निकलने के लिए पंजाब में अर्धसैनिक बल में कार्यरत अरूण पौडेल ने पत्नी प्रतीका पौडेल के साथ मिलकर एक लाख की सुपारी देकर किराए के हत्यारे से पुष्पा की हत्या कराई थी।
इस घटना का पर्दाफाश करते हुए भक्ति नगर थाना की पुलिस ने प्रतिका पौडेल के साथ ही सुपारी किलर रूस्तम विश्वकर्मा को सलाखों के पहुंचा दिया है। इसके बाद दूसरा सुपारी किलर अभिषेक दर्जी को भी गिरफ्तार करने के बाद आज अदालत में पेश किया गया है। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल, पुलिस आगे की करवायी कर रही है।