सिलीगुड़ी 13 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सूर्यसेन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ट्रैफिक नियमों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने हेतु आज सड़कों पर उतरे। कॉलेज के विद्यार्थियों ने सिलीगुड़ी के हाशमि चौक पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को गुलाब के फूल दिये। साथ ही उन्होंने आम लोगों को ट्रैफिक नियम मान कर वाहन चलाने के लिये कहा।
गौरतलब है कि गत 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हुआ है। इस सुरक्षा सप्ताह के तहत डीसीपी डंबर सिंह सुनार विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों के माध्यम से लोगों को जागरुक करना चाहते हैं।