सिलीगुड़ी, 16 अगस्त (नि.सं.)।स्वतंत्रता दिवस मनाने के बाद शहर की सड़कों पर इधर-उधर झंडे बिखरे पड़े हैं।यह झंडे किसी के पैरों के नीचे या किसी वाहन के नीचे न दबजाये, इस लिये आज सुबह से यूनीक सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य सड़कों पर उतरे हैै। संगठन के सदस्यों ने पूरे शहर में घूम-घूम कर सड़कों पर फेंके गये बहुत सारे झंडे उठाए।
उन्होंने शहरवासियों की निम्न मानसिकता की भी निंदा की।संगठन की ओर से राकेश दत्त ने कहा कि उक्त झंडा किसी के पैरों से न दबे इस लिये वे लोग सुबह से ही बाइक एम्बुलेंस लेकर सड़कों पर निकले है।
तिरंगे का स्वरूप बिगाड़ना उसे किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाना तिरंगे का अपमान है।उनका मुख्य उद्देश्य झंडे का अपमान न करके सड़क पर पड़े झंडे को उठाना है।उन्होंने शहरवासियों से आवेदन की है कि इस तरह सड़कों पर झंडें को फेंकर कर इसका अपमान न करें।