सिलीगुड़ी, 10 अगस्त (नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस के अब कुछ ही दिन रह गये है। इस बार कोरोना के कारण पूरे देश में बड़े-बड़े कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। जागरूकता के बीच स्वतंत्रता दिवस से पहले बाजारों में तिरंगा मास्क की धूम मची है।
सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में इस साल तिरंगा मास्क बेचा जा रहा है। कोरोना के कारण स्वतंत्रता दिवस बाजार में खरीदारी पहले जैसे नहीं है। जिसके चलते व्यवसायी परेशान है।
हर साल महावीरस्थान, विधान मार्केट में झंडे, तिरंगा कपड़े और बैच की खरीदारी के लिये भीड़ लगती थी। लेकिन इस साल वैसी तस्वीर नहीं है।इस लिये व्यवसायियों को इस बार तिरंगा मास्क बेचकर लाभ की उम्मीद है।
10 रुपये से शुरू होकर 30 रुपये तक के कपड़े का तिरंगा मास्क है।इसके अलावा तिरंगा एन 95 मास्क भी बाजार में लाया गया है। विक्रेताओं को उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले उक्त मास्कों की बिक्री बढ़ेगी।