सिलीगुड़ी, 9 अक्टूबर (नि.सं.)। पूजा से पहले सृष्टि फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा दिव्यांग महिला को व्हील चेयर और नए कपड़े दिए गए। इसके अलावा भालोबाषा मोड़ में एक कॉलेज की छात्रा को उच्च शिक्षा के लिए 10 हजार रुपये भी दिए गए।
बताया गया है कि फूलबाड़ी 1 नंबर अचंल के श्रीनगर की निवासी दोला दास पिछले वर्ष से चल-फिर नहीं पा रही है। इस लिये वह अब घर पर अपना दिन गुजार रही है।लंबे समय तक सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ।
उनकी समस्या सुनकर सृष्टि फाउंडेशन मदद हेतु आगे आया। आज संस्था कर्ताधर्ता गौतम गोस्वामी ने उन्हें व्हील चेयर और नए कपड़े दिए। वहीं, गौतम गोस्वामी ने उच्च शिक्षा के लिए भालोबाषा मोड़ की कॉलेज छात्रा अनन्या सरकार को 10 हजार रुपये दिए।