सिलीगुड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)। नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में जाम और अवैध पार्किंग को लेकर विपक्ष पार्टी ने आवाज उठाई है। वहीं, मेयन ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस माह की नगर निगम की बोर्ड मीटिंग आज आयोजित हुई।
इस दौरान विपक्ष नेता अमित जैन और भाजपा पार्षद मंजुश्री पाल ने अवैध पार्किंग और शहर की ट्रैफिक की समस्या को लेकर आवाज उठाई। अमित जैन ने कहा कि शहरवासी ट्रैफिक से परेशान हैं। इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर अवैध रूप से पार्किंग की जा रही है। कुछ व्यवसायी नगर निगम को चुनौती देकर पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। उन्होंने इन सभी समस्याओं को हल करने के लिए मेयर के हस्तक्षेप की मांग की है।
इस बीच मेयर ने विपक्ष की बात सुनकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मेयर ने कहा कि अवैध पार्किंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएग। अगर ऐसा किया गया तो जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बर्दवान रोड पर अधूरे फ्लाईओवर का काम जल्द पूरा किया जाएगा। नगर निगम ने शहर में अत्यधिक ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के बारे में भी सोचा है।
