सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)।ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर के पास चांद मुनि महामाया कॉलोनी समीप रेलवे लाइन की है। जानकारी के अनुसार आज एक युवक रेल लाइन क्रॉस कर रहा था। तभी जंक्शन की तरफ आ रही ट्रेन की चपेट में युवक आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबर मिलते ही जंक्शन टाउन जीआरपी की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल एवं अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त रेलवे लाइन पर अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसके चलते लोगों ने रेलवे और पुलिस प्रशासन से निगरानी की मांग की है। फिलहाल, जीआरपी की टीम युवक की पहचान करने की कोशिश के साथ पूरे मामले की जांच में जुट गई है।