बागडोगरा, 15 अप्रैल (नि.सं.)। बांग्लादेश में तस्करी करने से पहले पुलिस ने दो ट्रकों से 31 भैंसों को जब्त किया है। साथ ही इस घटना में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आज तड़के बागडोगरा पुलिस ने भुट्टाबाड़ी संलग्न इलाके में नाका चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को जब्त किया। ट्रकों की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने ट्रकों से 31 भैंसें बरामद की। वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर भैंसों से लदे ट्रकों को जब्त किया।
इस घटना में ट्रक के दोनों चालकों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम मोहम्मद शमसुल और मोहम्मद नासिर है। ये दोनों कटिहार के रहने वाले हैं। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भैंसों को बिहार से असम होते हुए बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।