फूलबाड़ी,21 दिसंबर(नि.सं.)। तस्करी से पहले एनजेपी थाने की पुलिस ने 27 मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के फूलबाड़ी चूनावटी इलाके में अभियान चलाकर एक कंटेनर जब्त किया गया। इसके बाद तलाशी के दौरान कंटेनर से 27 मवेशी बरामद की गई।
मवेशियों को कंटेनर में भरकर बिहार से असम ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही चालक और सहायक चालक कंटेनर छोड़कर भाग फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।