फांसीदेवा,8 मई (नि.सं.)। 49 भैंसों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद विधाननगर पुलिस ने फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत मुरलीगंज चेकपोस्ट चौकी पर अभियान चलाया और एक ट्रक व दो पिकअप वैन को जब्त किया। तलाशी के दौरान दोनों वाहनों में से भैंसें बरामद की गई। पुलिस ने इन तीनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मंतोष कुमार राय,पप्पू एमडी और बिप्लब सरकार है।
विधाननगर पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक से 33 भैंसें और दो पिकअप वैन से 16 भैंसें बरामद की गईं। कुल 49 भैंसें बरामद की गई है। बरामद भैंसें को उत्तर दिनाजपुर जिले से असम होते हुए बांग्लादेश ले जाने के योजना थी। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।
