नक्सलबाड़ी,10 मई (नि.सं.)। तस्करी से पहले नक्सलबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा पर मनीराम ग्राम पंचायत अंतर्गत लालजी जोत से एसएसबी के जवानों ने सात मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि, तस्कर एसएसबी के जवानों को देख नेपाल की ओर भाग गए।
एसएसबी के जवानों ने बरामद मवेशियों कोनक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू की। ज्ञात हो कि पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में बागडोगरा और विधाननगर से कुल 145 भैंसें बरामद की है।
