बागडोगरा,4 फरवरी (नि.सं.)। बागडोगरा वन विभाग ने तस्करी से पहले भारी मात्रा में बर्मा सागौन की लकड़ी बरामद की है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बागडोगरा वन विभाग के कर्मियांं ने फांसीदेवा कैनल रोड स्थित चेक पोस्ट पर असम नंबर के एक ट्रक को रोका गया।
इसके बाद तलाशी के दौरान ट्रक से लाखों रुपये मूल्य की बर्मा सागौन की लकड़ी बरामद की गयी। घटना में ट्रक चालक वसीम खान को हिरासत में लिया गया। वह हरियाणा का रहने वाला है। बागडोगरा वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया ने बताया कि बरामद सागौन की लकड़ी की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। लकड़ी लदा ट्रक कोलकाता जा रहा था। चालक के पास लकड़ी का कोई वैध कागजात नहीं था।वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।