बागडोगरा,9 मई(नि.सं.)। बागडोगरा के रंगापानी के तारबंधा इलाके में पुलिस ने 66 भैंसों को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बागडोगरा के रंगापानी के तारबंधा इलाके में अभियान चलाकर 4 लॉरी जब्त की गई हैं। तलाशी के दौरान लॉरी से 66 भैंसें बरामद की गई हैं। हालांकि इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
तस्करों की उत्तर प्रदेश से भैंसों की असम होते हुए बांग्लादेश पहुंचाने की योजना थी। बागडोगरा पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।