सिलीगुड़ी, 30 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने तीनबत्ती मोड़ स्थित एक होटल से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। बताया गया है कि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने मंगलवार रात एक खरीदार के वेश में तीनबत्ती मोड़ स्थित उक्त होटल में गये।
उन्होंने खाना ऑर्डर करने के अलावा होटल स्टाफ से शराब के बारे में भी पूछा। इसके बाद होटल के विभिन्न कमरों से17 कार्टून देशी शराब बरामद की गयी। इस घटना में होटल मालिक श्यामल मोदक और कर्मचारी अपूर्व दत्त को गिरफ्तार किया गया।
बरामद शराब और दो आरोपियों को एनजेपी पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद शराब की कीमत करीब हजारों रुपये है। आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
GOOD