अलीपुरद्वार,3 फरवरी (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के बीच बागान फॉरेस्ट लाइन तोर्षा नदी से एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं पाई है।
बताया गया है कि आज शाम तोर्षा नदी में स्थानीय लोगों ने शव को देखा। इसके बाद घटना की जानकारी हासीमारा चौकी की पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव को कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।