सिलीगुड़ी, 7 दिसंबर (नि.सं)। प्यार में धोखा मिलने के बाद एक युवती ने बीते कल रात सिलीगुड़ी के सेवक रोड पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते सड़क पर घंटों ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, राह चलते लोग युवती के अजीबोगरीब कारनामे देखने के लिए सड़क पर रुक गए। जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
सूचना मिलते ही भक्ति नगर थाना एवं ट्रैफिक विभाग की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन युवती किसी भी तरह शांत होने को तैयार नहीं थी। आखिरकार महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया गया। इसके बाद महिला थाना की पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाने के बाद उसे सेफ कस्टडी में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती का आरोप है कि उसका प्रेमी राजेश भगत उसे धोखा दे रहा था। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। प्रेमी की बेवफाई से टूट चुकी युवती ने अपनी नाराजगी और गुस्सा पूरे शहर के सामने जाहिर करने के लिए सेवक रोड पर हंगामा किया। घटना के दौरान युवती ने पहले अपने प्रेमी की गाड़ी में तोड़फोड़ की। गाड़ी की छत पर बैठ कर करीब दो घंटे तक तमाशा करती रही। जिसके चलते सड़क पर भारी जाम लग गया और ट्रैफिक पुलिस को वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आखिरकार युवती को काबू में कर महिला पुलिस द्वारा सेफ कस्टडी में ले जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। भक्ति नगर थाना पुलिस युवती से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर युवती को नोटिस जारी किया जाएगा।
