राजगंज, 10 दिसंबर (नि.सं)। राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के कामतपाड़ा इलाके में घर खाली पाकर चोरों ने दुस्साहसिक चोरी को अंजाम दिया। मंगलवार रात हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी साधन पाल और उनकी पत्नी रोज़ की तरह काम पर गए थे। शाम को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के अंदर की सभी चीज़ें बिखरी पड़ी है और अलमारी सहित कई सामान गायब है।
पीड़िता जयंती पाल ने बताया कि वह लोगों के घरों में काम करती है और उनके पति गार्ड की नौकरी करते है। किसी तरह से उनका परिवार चलता है। चोरों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी में रखे सोने के गहने, एक टीवी, साउंड बॉक्स और करीब 20,000 रुपये नकद चोरी कर लिया। घटना की लिखित शिकायत भोरेर आलो थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
